वास्तु टिप्स
वैसे तो घर में जूते चप्पलों को सही स्थान पर ही खोलना चाहिए कहा जाता है कि घऱ के मेन डोर पर आपको जूते चप्पल नहीं खोलने चाहिए लेकिन हम आपको ये बताने वाले है कि आखिर क्यों मेन डोर के आगे जूते-चप्पल नहीं खोलने चाहिए।
कहते है कि घऱ का मुख्य द्वार श्रीगणेश का प्रतीक माना जाता है घर की दहलीज पर राहु का वास माना गया है ऐसे में कभी भी घर के मुख्य द्वार के आगे जूते-चप्पल भूलकर भी ना खोले।कहते है कि घऱ की दहलीज को आप हमेशा ही साफ रखे और इसलिए कहा जाता है कि घऱ की दहलीज को कभी गंदा ना करें नहीं तो आपको इसके परिणाम भी भुगतने पड सकते है।
अगर आप घऱ की दहलीज पर जूते-चप्पल खोलते है तो ये भगवान गणेश का अपमान माना जाता है औऱ अगर आप घर के बाहर जूते चप्पल उतारते है तो आपको हानि होती है।घर के मुख्य द्वार पर आप भूलकर भी अगर जूते चप्पल उतारते है तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है और ऐसा करने से मां लक्षमी नाराज होती है।