वास्तु टिप्स
अगर आपके जीवन में कई तरह की परेशानी है जिसका आप सामना कर रहे है जैसे पैसों की तंगी और ममान सम्मान तो हम आपको इन परेशानी से समाधान का उपाय बता रहे है बता दें कि अगर आप पाई पाई को मोहताज है और आपके परिवार के लोगों की सेहतठीक नहीं रहती है तो आप नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कुछ उपाय कर सकते है।
बता दें वास्तु इंसान की तकदीर बदल देता है और अगर आप उत्तर दिशा से जुडा कोई वास्तु का उपाय करते है तो आपको लाभ मिलता है हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप कुबेर देव की कृपा पा सकते है और आपको कैसे उत्तर दिशा में लाभ मिलेगा।
उत्तर दिशा के द्विगपाल है धन कुबेर
बता दें उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की माना जीता है और यक्ष कुबेर की पूजा भगवान के साथ नहीं की जाती है लेकिन इनकी मूर्ति को घर में रखा जाता है कुबेर को माता लक्ष्मी के सहयोगी के रुप में पूजा जाता है और घर की उत्तर दिशा इसके लिए काफी फायदेमंद है।
वास्तु की माने तो घर के मुख्य दरवाजा उत्तर की होना चाहिए साथ ही ऐसा करने से घर में हमेशा सुख और समृद्धि आती है और उत्तर दिशा में बोरिंग या जल स्त्रोत नहं है तो जल स्त्रोत वाली तस्वीर को आप गोल्डन टेंपल वाली तस्वीर भी उत्तर दिशा में लगा सकते है साथ ही आप उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की फोटो भी लगा सकते है जो काफी शुभ माना जाता है।