You will be redirected to an external website

पेरिस के Eiffel Tower की रात में नहीं ले सकते तस्वीर, खींची तो मिलेगी ये सजा

पेरिस-के-Eiffel-Tower-की-रात-में-नहीं-ले-सकते-तस्वीर-खींची-तो-मिलेगी-ये-सजा

एफिल टावल

वैसे तो पेरिस शहर किसी सपनों से कम नहीं है एफिल टावल को फ्रांस की पहचान माना जाता है पर्यकों को ये जगह बेहद ही आकर्षक करती है इस इमारत को विश्व के सात अजूबों में शामिल किया गया है बता दें इस इमारत का निर्माण 1889 में हुआ था और फ्रांस मे आयोजित हुए विश्व मेले केएंट्री गेट के रुम में किया गया था जिस समय ये टावर बनकर तैयार हुआ था  इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत माना जाता था।

आज ये इमारत लोगों के लिए बेहद ही रोमांटिक प्लेस है र आप अगर पेरिस घूमवे के लिए गए है तो आप इस इमारत का दीदार कर सकते है इसे लव प्लेस के रुप में जाना जाता है लेकिन अब जल्द ही लोग एंट्री फीस के लिए यूपीआई का उपयोग भी कर सकेंगे।

कितने दिन में बना था ये टावर
वहीं बात करें तो एफिलटावर को बनने में दो साल और 5 दिन लगा था वहीं इसका निर्माण कार्य साल 1887 1889 तक चला और एफिल टावर को बनाने में करीबन 300 मजदूरों का योगदान था।

सर्दियों में सिकुड़ जाता है ये
कहा जाता है कि एफिल टावर सर्दियों में कुछ प्रतिषत सिकुड जाता है कहते है कि 6 इंच तक ये सिकुड जाता है क्योकि इसे जिस मेटल से तैयार किया गया है वो मेटल ठंड के दिनों में सिकुड जाता है ऐसे में गर्मा में ये फैल जाता है।

तस्वीर नहीं खींच सकते
आपको जानकर हैरानी होगी की आप रात के वक्त एफिल टावर की तस्वीर नहीं ले सकते है परिस में इस चीज को गैर कानूनी माना गया है और अगर आप ऐसा करते है तो आपको कानूनी सजा हो सकती है ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Hair-tips-क्या-बालों-में-खुजली-से-परेशान-है-आप,-तो-तुरंत-करें-ये-काम
Read Next

Hair tips: क्या बालों में खुजली...