गुरुद्वारा मणिकरण साहिब
अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो हम आपको एक खास आश्रम बता रहे है जहां आप जा सकते है हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे है जहां आप घूमने के दौरान एक दम मुफ्त में रह सकते है और अपना पैसा भी बचा सकते है जो आपके लिए एक दम बेस्ट है।
भारत हेरिटेज सर्विसेज - Bharat Heritage Services
अगर आप घूमने के लिए ऋषिकेश गए तो आप यहां भी मुफ्त में रह सकते है आपको यहां भारत हेरिटेज सर्विसेज मिलता है जहां आप खाने पीने के आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है ये संस्था फ्री में लोगों को सर्विस देती है और बदले में आपको कुछ वॉलिंयिर का काम करना होगा
श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई - Sri Ramanasramam
अगर आप दक्षिण भारत या फिर तमिलनाडु घूमने को गए तो यहां भी आप फ्री में रह सकते है और आपको कई तरह की सुविधा मिलती है आप यहां श्रीरामनाश्रामम में फ्री में रुक सकते है आपको यहां आश्रम में खास जगह मिलती है और आप यहां आसानी से ठहर सकते है।
गुरुद्वारा मणिकरण साहिब - Gurudwara Sahib Manikaran
भारत के हिमाचल और उत्तराखंड राज्य में हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते है ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय मे हिमाचल की मणिकर्ण जगह पर घूमना चाहते है तो आप यहां गुरुद्वार मणिकरण में फ्री रुक सकते है साथ ही आपको यहां ठहरने और खाने पीने की पूरी सुविधा मिलती है।
परमार्थ निकेतन - Parmarth Niketan
परमार्थ निकेतन में भी आप फ्री में वक्त गुजार सकते है यहां आप फ्री में रुक सकते है और फ्री में खाना खा सकते है साथ ही ये आश्रम ऋषिकेश में मौजूद है यहां आपको फ्री योगा क्लास ले सकते है