दिल्ली से सोनीपत
अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमना चाहते हैं और आप दिल्ली के करीब घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कैसे रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं जो काफी दिलचस्प है और यह रेस्टोरेंट्स दिल्ली के करीब सोनीपत पर मौजूद है।
शिव ढाबा
अगर आपको हाईवे पर रुक कर कहीं खाने का मजा लेना है तो आप शिव ढाबा पर रुक सकते हैं यहां आपको अच्छी फैसिलिटी मिलती है आप यहां अपनी पसंद की कई तरह की चीजें खरीद सकते हैं यहां यह ढाबा 24 घंटे खुलता है।
ढाबा बॉलीवुड
अगर आपको बढ़िया माहौल में आरामदायक जगह पर खाने का मजा लेना है तो आप बॉलीवुड ढाबा जा सकते हैं इसका नाम जितना रोचक है उतना ही खास है आप यहां अपनी पसंद की हर सब्जी ले सकते हैं यह ढाबा में 24 घंटे सेवा देता है।
रसोई ढाबा
रसोई ढाबा बेहद बढ़िया सर्विस के लिए जाना चाहता है यहां आप हर तरह की सब्जियां सारी से ले सकते हैं यहां की डिश बेहद स्वादिष्ट है और यह भी 24 घंटे आपको सेवा देता है।
गोल्डन पंजाबी ढाबा
गोल्डन पंजाबी ढाबा काफी प्रचलित है यहां राज कचोरी दही भल्ला खाना बेहद पसंद आएगा आप यहां कई तरह की डिशेज खा सकते हैं।
पंजाबी ढाबा
पंजाबी तड़का रेस्टोरेंट खाने के लिए सबसे बेस्ट जगह आप यहां अलग-अलग तरह की डिशेस खा सकते हैं यह रेस्टोरेंट भी 24 घंटे सेवा देता है और काफी फेमस भी है।