You will be redirected to an external website

Travel Tips: आपने जरूर सुना होगा दिल्‍ली, नई दिल्‍ली और एनसीआर...क्या है इनमें बड़ा अंतर

Travel-Tips-आपने-जरूर-सुना-होगा-दिल्‍ली-नई-दिल्‍ली-और-एनसीआर क्या-है-इनमें-बड़ा-अंतर

नई दिल्ली

दिल्ली घूमने के लिए लिहाज से बेहद खास है और अगर आप दिल्ली के रहने वाले है और आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप दिल्ली के इंद्रप्रस्थ का नाम ना भूले माना जाता है ये दिल्ली की पहचान है और इसे पांडवों ने बसाया था आपको अक्सर लोगों से दिल्ली के तीन नान सुने होंगे नई दिल्ली दिल्ली और दिल्ली एनसीआर हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

हम आपको बताने वाले है कि आखिर दिल्ली को तीन नाम से क्यों जाना जाता है और ये नाम आखिर क्यों पड़े है बता दें दिल्ली वास्त में एक शहर नहीं बल्कि कई शहरों का समूह माना जाता है और आप दिल्ली क बारे में रोचक बातें जान लें।

 

इतिहास की बात करें तो 80 के दौर में राजा ढिल्लू ने शहर पर कब्जा किया और फिर उसका नाम ढिल्लू पड़ गया और फिर बाद में इसे दिल्ली कहा गया जबकि कुछ लोग करते है कि दिल्ली का नाम बदलने के पीचे तोमर वंश के राजा धव का हाथ था और इसे बाद में दिल्ली कहा गया।

 

 

पुरानी दिल्ली

 

वहीं अगर पुरानी दिल्ली की बात करें तो खिलजी, तुगलक मुगल वंश के नाम आते है बता दें दिल्ली पर कभी मुगलौं का कब्जा था जिसे बाद में जीत लिया गया और फिर शाहजहां ने दिल्ली को बसाया था और फिर इसे इसे पुरानी दिल्ली कहा गया जौ पहले दिल्ली को शाहजहानाबाद के नाम से भी पुकारा गया।

 

क्या है दिल्ली एनसीआर

 

आपने दिल्ली एनसीआर के बारे में सुना होगा और अगर आप दिल्ली एनसीआर के बारे में जानना चाहते है तो आप एनसीआर का पूरा नाम नेशनल कैपिटल सीजन है और इसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिले आते है साथ ही हरियाणा के 14 यूपी के 8 और राजस्थान के दो जिले अलवर और भरतपुर शामिल है ऐसे में इसे दिल्ली एनसीआर कहा जाता है और फिर नोएडा गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कुल 19 जिले शामिल है।

 

क्या है नई दिल्ली

 

वहीं अगर नई दिल्ली की बात करें तो नई दिल्ली में कई मशहूर इमारतों का नाम आता है और नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन कनॉट प्लेस का नाम आता है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Goa-जाने-वाले-यात्री-ये-खबर-सुन-हो-जाएंगे-खुश-सरकार-ने-उठाया-ऐसा-कदम-मजा-हो-जाएगा-दोगुना Read Next

Goa जाने वाले यात्री ये खबर...