वास्तु टिप्स
अगर आप अपने जीवन में सुख चाहते है तो आपको जीवन में लाभ मिलता है अगर आप वास्तु का पालन करते है तो आपको जीवन में उन्नति के लिए कुछ उपाय जरुर करना चाहिए कई बार कहा जाता है कि अगर आपका रास्ता बिल्ली काट ले तो ये अपशगुन होता है लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है
बिल्ली से जुड़ी इस बातों को मानते हैं अशुभ
कहा जाता है कि बिल्ली का घरों में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है इसे घर में पालना शुभ नहीं माना जाता है और कई बार लोग बिल्ली को लेकर भ्रम में रहते है कहते है कि बिल्ली का रोना भी बेहद ही अशुभ होता है और अगर बिल्ली आपके खाने को झूठा कर देती है तो तो आपको खाने के फैंक दिया जाता है
भारत समेत कई ऐसे देश है जहां बिल्लियों को अशुभ माना जाता है और भारत में बिल्ली के रास्ते से गुजरने पर अशुभ माना जाता है यदि कोई बिल्ली रास्ता काट ले तो कुछ देर रुक कर इंतजार करते है. पुराने समय में लोग जब किसी जंगल से गुजरते थे तो उस समय बिल्ली अगर उनका रास्ता काट ले तो वह अनुमान लगाते थे और और उसके रास्ते से जगह के बारे में पता लगाते थे.