पंगोट
अगस्त का महीना शुरू हो गया है और अगर आप परिवार या फिर दोस्तों के साथ अगस्त के महीने में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी मदद कर सकते है हम आपको कुछ ऐसी जगह बता रहे है जहां आप अपनी ट्रिप एंजॉय कर सकते है।
पंगोट
अगर आपने इसका नाम पहली बार सुना है तो ये जगह उत्तराखंड का एक छोटा और खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां आप घूम सकते है ये नैनीताल से करीब 13 किमी दूर है पंगोट आपको बेहद ही पसंद आएगा और आप यगहां कई एक्टिविटी भी कर सकते है।
कौसानी
अगर आप कौसानी जा रहे है तो ये भी आपके लिए एक खास हिल स्टेशन है और आप यहां घूमने का मजा ले सकते है इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी करते है ये एक शांत जगह है जहां आप जा सकते है वैसे को प्रकृत प्रेमियों के लिए ये जगह बेहद ही खास है।
बिनसर
अगर आप बिनसर नाम की जगह को नहीं जानते है तो आप यहां ट्रिप कर सकते है ये एक दम नहीं जगह है और आप यहां हिल स्टेशन पर वक्त बिता सकते है यहां प्रकृति के साथ ही आप यहां कसार देवी मंदिर, बिनेश्वर मंदिर, गोलू देवता के मंदिर में जा सकते है।
फागू
अगर आपने ये जगह नहीं सुनी है तो आप इसके बारे में जान ले ये एक छोट पहाडी इलाका है जहां आप जा सकते है फागू के नाम से इसे जाना जाता है और आपको यहां हरे भरे बागान दिखेंगे।