Vaishno Devi मंदिर
गर्मियो की छुट्टियों में अगर आप माता वैष्णों देवी के धाम के दर्शन करने जा रहे है परिवार के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन का प्लान बना रहे है तो आपको हम बता दें कि भीड़ के चलते भक्त माता वैष्णों देवी के धाम में घोड़ा पालकी और रोपवे का सहारा लेते है आप भी वैष्णों देवी की लंबी चढाई अगर पैदल नहीं कर पा रहे है तो यात्रियों की सुविधा को बढाया जा रहा है अब आप माता के मंदिर तक बैटरी कार और हेलीकॉप्टर की मदद से भी जा सकते है ये सुविधा अर्धकुंवारी से लेकर माता भवन तक है आइए जानते क्या मिलेगी सुविधा।
60 दिन पहले होगी बुकिंग
अगर आप सुविधा चाहते है तो आपको बता दें 5 साल तक के बच्चो के लिए ये सुविधा फ्री है और बैटरी कार बुकिंग आपकी यात्रा की तरीफ से ज्यादा से ज्यादा आपको 60 दिन और कम से कम 4 दिन पहले करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग ठीक 60 दिन पहले सुबह 10 बजे तक खुलती है और बैटरी कार पहुंचने में केवल 20 मिनट लगते है ये आपको ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देती है
अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको
https://www.maavaishnodevi.org/OnlineServices/login.aspx पर जाना होगा यहां आपको क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं फिर आप इस लिक को बंद करें और दोबारा वेबसाइट को ओपन करें और फिर यूजर के नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें सके बाद हेलीकॉप्टर सर्विस पर क्लिक करें और फिर यात्रा की तिथि, रुट यात्रियों की संख्या और फिर समय सभी चीजों का चयन करें यात्रियों से जुड़ी सभी जानकारी भरे आखिरी में आप Payment gateway पर क्लिक करें और फिर आपको रसीद मिल जाएगी
क्या है टिकट
वहीं बात करें तो कटरा से वैष्णों देवी हेलीकॉप्टर की यात्रा मे एक तरफ का किराया प्रति व्यक्ति 1830 रुपये है और कटरा से झांसी छत और फिर वहीं से आप आने का किराया आपको 3360 रुपये है और हेलीकॉप्टर को कटरा से झांसी छत पहुचने में कुल 8 मिनट लगते है। दो साल से कम उम्र के बच्चे का कोई टिकट नहीं लिया जाएगा साथ ही हैलीपैड की सुविधा आपको उधमपुर रोड बस स्टैंड कटरा से 2 किलीमीटर दूर मिलेगी और आप यहां आराम से यात्री हैलीकॉप्टर सुविधा का लाभ ले सकता है।