IB रेलवे स्टेशन
वैसे तो रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है और आपको जानकर हैरानी होगी की लाखों लोग हर दिन रेलवे का सफर करते है लेकिन क्या आपको पता है अगर आपको कभी भी किसी प्लेट फॉर्म से ट्रेन पकड़ी है तो जरुर स्टेशन का नाम भी उसके बोर्ड पर मिल जाएगा लेकिन कुछ नाम देखकर आपको हैरानी होगी क्योकि हम आपके एक ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम बता रहे है जिसका नाम सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
बता दें हम जिस रेलवे स्टेशन के नाम का जिक्र कर रहे है इस रेलवे स्टेशन का नाम है IB अगर इसकी बात करें तो ये दो अक्षर के नाम वाला स्टेशन है और ये बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन में गिना जाता है,
कहां है ये रेलवे स्टेशन
वहीं बात करें तो ये रेलवे स्टेशन ओडिशा का एक रेलवे स्टेशन है जो बेहद ही खास है इस रेलवेस्टेशनकी बात करे तो ये सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन है और स्टेशन का ये नाम पास में बहती नदी पर रखा गया है आपको जानकर हैरानी होगी की 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर आसनसोलकी लाइन का उद्घघाटन के दौरान सामने आया था और 1900 में इसे दुनिया का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन भी कहा गया थाजिसे बाद में 1900 में तैयार किया गया।
वहीं इसकी बात करें तो बंगाल नागपुर रेलवे इब नदी के पुल का निर्माण कर रहे थे तो गलती से कोयला की खोज थी भारी मात्रा में कोयला मिलने के बाद इस कोलफील्ड बन गयाऔर इसके अलवा अगर भारत के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करे तो वेंकटनरसिम्हाजुवारिपेटाका नाम आता है।