नैनीताल
उत्तराखण्ड में मौजूद नैनीताल काफी खूबसूरत जगह है और पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है ज्यादातर लोग नैनीताल जरूर जाना चाहते हैं यहां लोगों को सुकून मिलता है नैनीताल में घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह है जहां लोगों की आपको भीड़ नजर आएगी लेकिन हाल ही में यहां की नगर पालिका ने नैनीताल में एंट्री के लिए चुंगी की कीमत को बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
पर्यटकों को लेक ब्रिज चुंगी के लिए रू 50 देने के बजाय आप रू100 चुकाने होंगे साथ ही नगरपालिका ने इस पर टैक्स भी बढ़ा दिया है स्थानीय वाहनों को साल भर का पास बनवाने की 500 की बजाए अब 800 रुपए खर्च करने होंगे टैक्सी वाहनों का पास बनवाने के लिए 1500 की बजाय रू2000 देने होंगे।
बता दे नैनीताल की खूबसूरती का हिस्सा ब्रिज चुंगी है नैनीताल में 1915 में वाहनों का आना-जाना शुरू और उसके बाद वाहनों के दबाव को कम करने के लिए 1938 में ब्रेक चुंगी की शुरुआत हुई थी। अगर आप नैनीताल घूमने गए हैं तो ब्रिज चुंगी जरूर जाए यह काफी खूबसूरत हैं और यहां पर भारी भीड़ आपको देखने को मिलेगी लेकिन इस बार आपको यहां जाना महंगा पड़ सकता है और आपकी जेब खाली हो सकती है।