You will be redirected to an external website

Kanyakumari में इन जगहों को देखा बिना अधूरी है आपकी ट्रिप, जरुर बनाएं प्लान

Kanyakumari-में-इन-जगहों-को-देखा-बिना-अधूरी-है-आपकी-ट्रिप-जरुर-बनाएं-प्लान

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

कन्याकुमारी घूमने के लिए बेहद खास प्लेस है अगर आप वीकेंड एंजॉय करना चाहते है तो आप कन्याकुमारी जा सकता है यहां की खूबसूरती आपका दिन बना देगी और आप यहां के नजारें देखते रह जाएंगे अगर आप कन्याकुमारी जाने का प्लान बना रहे है तो आप इन जगहों पर जरुर जाएंग बता दें कन्याकुमारी हिंद महासागर के खूबसूरत नजरो को दिखाता है और यहां आपको खूबसूरत नजारें दिखंगे।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

कन्याकुमारी मे मौजूद एक मिनी आइलैंड पर विवेकानंद मेमोरियल में स्वामी विवेकानंद की शानदार मूर्ति है और मान्यता है कि इसी जगह पर तीन दिन ध्यान करन के लिए विवेकानंद ने ज्ञान हासिल किया था और आप यहां की खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे.

तिरुवल्लुवर की मूर्ति

कन्याकुमारी में मौजूद विवेकानंद की रॉक मूर्ति के पास ही तिरुवल्लुवर की मूर्ति मौजूद है जो करीब 133 फीट है और यहां खास वास्तुकला का नजारा दिखेगा और आपको ये जगह आकर्षक कर देगी।

लेडी ऑफ रैनसम चर्च

समुंद्री छोर के पास मौजूद लेडी ऑफ रैनसम चर्च बेहद खास है और यहां आप घूम सकते है और ये शानदार आलीशान नक्काशी का उदाहरण है जो पर्यटको को बेहद पसंद आती है

सुनामी स्मारक

कन्याकुमारी में अगर आप घूम रहे है तो आप सुनामी स्मारक जाए साल 2004 में आए भूंपक और भयंकर सुनामी कीयाद में ये बनाया गया और 16 फुट उंचे इस स्मारक को एक हाथ मे जलता दीपक दूसरा हाथ मे सुनामी की लहरों का रोकता है।

थिरपराप्पु वॉटर फॉल

अगर आप कन्याकुमारी गए है तो आप ये वॉटर फॉल जरुर देखे जो करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरता है और वॉटर फॉल के मेन गेट पर एक शिव मंदिर है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

क्या-जूं-को-लेकर-आपको-भी-है-ये-मिथ-तो-पढ़कर-करें-दूर-
Read Next

क्या जूं को लेकर आपको भी ...