You will be redirected to an external website

एडिनोवायरस से एक माह में बंगाल में 12 बच्चों की मौत, पांच हजार से अधिक संक्रमित

एडिनोवायरस-से-एक-माह-में-बंगाल-में-12-बच्चों-की-मौत,-पांच-हजार-से-अधिक-संक्रमित

एडीनो वायरस

पश्चिम बंगाल में एडिनोवायरस से बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक चिंताजनक जानकारी साझा की गई है। बताया गया है कि बुधवार रात तक एक महीने में 12 बच्चों की मौत एडिनोवायरस से हो चुकी है। हालांकि इनमें से आठ बच्चों में कोमोरबिडिटी की समस्या भी थी। यानी सांस लेने में तकलीफ के साथ सर्दी-खांसी और बुखार जनित अन्य लक्षण थे। इनकी उम्र नवजात से दो साल के बीच थी।

इतना ही नहीं पिछले एक महीने में 5213 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। राज्य के 121 अस्पतालों में पांच हजार बेड बच्चों के लिए एलॉटेड रखे गए हैं, जिनमें सर्दी-खांसी, बुखार जैसे एडिनोवायरस संक्रमण के लक्षणों वाले बच्चों को भर्ती किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि 600 चाइल्ड स्पेशलिस्ट को चिकित्सा के लिए लगाया गया है। 2500 एसएनसीयू, 654 पीडियाट्रिक आईसीयू, 120 पीसीयू तैयार किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वायरल संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। घबराने की कोई बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में एडिनोवायरस की वजह से बच्चों की लगातार हो रही मौत की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

आसमान-में-आज-शाम-को-जोड़ी-बनाते-नजर-आएंगे-बृहस्पति-और-शुक्र Read Next

आसमान में आज शाम को जोड़ी...