You will be redirected to an external website

21 तोपों की सलामी....व्हाइट हाउस में राजकीय भोज....कुछ ऐसा है मोदी का अमेरिका दौरा

21-तोपों-की-सलामी व्हाइट-हाउस-में-राजकीय-भोज कुछ-ऐसा-है-मोदी-का-अमेरिका-दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर है पीएम मोदी का अमेरिका में भव्य वेलकम किया गया पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका में ही रहेंगे ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है यह एक दुर्लभ अवसर है जब अमेरिका के राष्ट्रपत बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी 22 जून को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वेलकम करेंगे लेकिन ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा क्यों माना जा रही है आइए जानते है।

अमेरिका में जब वहां के राष्ट्रपति दुनिया के किसी ता को खुद आमंत्रित करता है और उसका व्हाइट हाउस में वेलकम करता है तो ये स्टेट विजिट कहा जाता है यानी की इसे राजकीय यात्रा का नाम दिया जाता है वैसे तो पीएम मोदी 2014 में पहली बार पीएम बनने के बाद पिछले 9 सालों में कई बार दौरा कर चुके है और 7 बार अमेरिका जा चुके है।


दोनों देशों के संबंधों मिलेगी मजबूती

पीएम मोदी की ये यात्रा काफी अहम है और माना जा रहा है इससे दोनों देशों के बीच की दोस्ती और मजबूत होगी साथ ही कई ऐसे फैसले है जो इस दौरे पर खास रह सकते है

22 जून को राजकीय भोज

बता दें पीएम मोदी व्हाइट हाउस में 22 जून को राजकीय भोज करेंगे साथ ही ये बेहद ही खास होगा अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती अच्छी होगी साथ ही दोनों के बीच कई साझेदारी होने वाले है जिसका भारतीयों को इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर चीन और पाकिस्तान को झटका होगा।

पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी

आपको जानकर हैरानी होगी की पीएम मोदी को व्हाइट हाउस में 7000 से अधिक भारतीय और अमेरिका की मौजूदगी में 21 तोपों की सलामी दी जाएगी साथ ही ये एक खास दिन होगा।

अब तक ऐसे रहे पीएम मोदी के दौरे
2014 बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते निमत्रण पर गए
2016 उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की मौजूदगी  वर्किंग लंच किया
2017 ऑफिशियल विजट पर गए
2019 हाउडी मोदी कार्यक्रम का हिस्सा बने और मेजबानी डोनाल्ड ट्रंप ने की
 

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

मणिपुर-में-हिंसा-का-51वां-का-दिन-आखिर-क्यों-नहीं-रुक-पा-रही-हिंसा
Read Next

मणिपुर में हिंसा का 51वां ...