सूरत के पुणा क्षेत्र के नालंदा-2 स्कूल के संचालकों ने अनोखा आयोजन
हीरे की नगरी सूरत में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया गया। यहां एक साथ 3100 विद्यार्थियों ने 21 बार हनुमान चालीसा का पाठकर सभी को अचंभित कर दिया। बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड, गिनिज बुक ऑफ रेकॉर्ड, लंडन बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
तकनीक के जमाने में बच्चे अपनी संस्कृति और संस्कारों से दूर नहीं चले जाए, यह सोचकर सूरत के पुणा क्षेत्र के नालंदा-2 स्कूल के संचालकों ने अनोखा आयोजन किया। इसके तहत उन्होंने स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इसके लिए खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ कुल 3100 विद्यार्थियों ने 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पूरा वातावरण बच्चों की मधुर ध्वनि में हो रहे हनुमान चालीसा से भक्तिमय हो गया। स्कूल के शिक्षक शिवश्याम मिश्रा ने बताया कि जिस बच्चों को पढ़ने में मन नहीं लगता है, उन्हें एकाग्रता के लिए हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में प्रगति होती है। संस्कार और सामाजिक दृष्टिकोण भी बिल्कुल ही अलग हो जाती है।