You will be redirected to an external website

बंगाल के पड़ोसी राज्य झारखंड में कोरोना के 511 नए मरीज मिले

झारखंड में कोरोना

झारखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 511 हो गई है। कोरोना से राज्य में 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 81 नए मरीज मिले है।

कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 29, सरायकेला में 18, रांची में आठ , सिमडेगा में दस, पलामू में तीन, बोकारो,गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) में एक- एक मरीज मिले है। देवघर, धनबाद और लोहरदगा में दो दो मरीज मिले हैं। राज्य के 15 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। नौ जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 223 मरीज एक्टिव हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

व्हिस्की की बोतल में मिल...