You will be redirected to an external website

देश में कोरोना के 5,880 नए मरीज, 24 घंटे में 12 की मौत

देश-में-कोरोना-के-5,880-नए-मरीज,-24-घंटे-में-12-की-मौत

कोरोना

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 12 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,96,318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 205 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,076 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.28 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

छह दिवसीय आधिकारिक यात्...