You will be redirected to an external website

गंतव्य तक कोयला पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद : कोयला मंत्रालय

कोयले की निर्यात

देश में कोयला खदान के मुहाने से गंतव्य तक ईंधन पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के वर्ष 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। कोयला मंत्रालय ने जारी बयान में यह जानकारी दी है। कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि कोयला खदान के मुहाने से गंतव्य तक ईंधन पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी-एफएमसी) का मकसद कोयले को खदान के मुहाने से उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए समुचित परिवहन व्यवस्था तैयार करना है।

मंत्रालय के मुताबिक कोयला कंपनियों की एफएमसी परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मंत्रालय ने 67 एफएमसी परियोजनाओं, कोल इंडिया (59), एससीसीएल (5) और एनएलसीआईएल (3) की समीक्षा की। इसके बाद कहा गया कि ये परियोजनाएं 2027 तक पूरी हो जाएंगी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

कुछ-लोगों-को-मेरी-आलोचना-किए-बिना-रोटी-नहीं-मिलती-:-उद्धव-ठाकरे Read Next

कुछ लोगों को मेरी आलोचना ...