यूपी एटीएस
यूपी एटीएस ने शनिवार देररात यहां छापा मारकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पांच को छोड़ दिया गया, जबकि एक कार्यकर्ता को एटीएस अपने साथ ले गई।
एटीएस की टीम ने लिसाड़ी गेट और कोतवाली थाना क्षेत्रों में छापा मारा। एटीएस को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पीएफआई कार्यकर्ताओं की तलाश है। पूछताछ के बाद एटीएस ने पांच लोगों को छोड़ दिया, जबकि बुलंदशहर के अब्दुल खालिक को अपने साथ ले गई। अब्दुल लगभग एक साल से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की फतेहउल्लापुर में किराये पर रह रहा था। वह एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ है। तीन महीने पहले भी एटीएस ने खरखौदा, लिसाड़ी गेट, देहली गेट थाना क्षेत्र में भी एटीएस ने छापेमारी की थी। उस दौरान फुरकान, मुनीर, फहीम आदि को पकड़ा था। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि एटीएस ने अपने स्तर पर छापेमारी की है।