अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अलीपुरद्वार जिले के एक नंबर प्रखंड के बाबूरहाट ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर बंगाल में चुनाव हारने के बाद बंगाल की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। केंद्र पर बंगाल की गरीब जनता का 100 दिनों का रुपया रोकने का आरोप भी लगाया। अभिषेक बनर्जी ने मंच से तृणमूल कार्यकर्ताओं को बूथ-बूथ जाकर 100 दिन से जुड़े गरीब जनता की सूची बनाने और हस्ताक्षर वाली एक करोड़ चिट्ठी संग्रहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे खुद संग्रहित चिट्ठी को लेकर दिल्ली जाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि 100 दिन के काम के रुपये को लेकर जिसने भ्रष्टाचार किया है उसे सजा मिले तृणमूल कांग्रेस नहीं रोकेगी, लेकिन गरीब जनता को इससे क्यों वंचित किया जा रहा है। दूसरी तरफ, अभिषेक ने चाय श्रमिकों के एक हफ्ते के अंदर वेतन बढ़ाने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही त्रिपक्षीय बैठक के बाद चाय श्रमिकों को कितना बढ़ाया जाये यह तय हो जायेगा।
वहीं, उन्होंने पीएफ की समस्या के समाधान के लिए जलपागुड़ी पीएफ कार्यालय का घेराव करने का घोषणा किया। पंचायत चुनाव के प्रत्याशी चुनाव पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि किसी नेता के कहने पर कोई प्रत्याशी नहीं बनेगा, जनता जिसे चाहेगी वह प्रत्याशी होगा।