You will be redirected to an external website

UPDATE : राजस्थान में वायु सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौके पर मौत

घर पर गिरा विमान

भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान में सोमवार सुबह करीब 09:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा उपखंड में स्थित गांव बहलोल नगर की आबादी वाले क्षेत्र में गिरा। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पायलट ने सुरक्षित रूप से निकासी कर ली। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

वायु सेना ने अपने एक बयान में दुर्घटना के बाबत जानकारी दी और बताया कि एक मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह करीब 09:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से नियमित परिचालन प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही पायलट को ऑनबोर्ड आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को ठीक करने का प्रयास किया। ऐसा करने में विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से सफलतापूर्वक निकासी कर ली। बाद में पायलट को घायल अवस्था में सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर स्थित एक घर पर गिरा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर दो विमानों की लैंडिंग हुई है। एयर फोर्स की दो राहत टीमें मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार सिहाग भी मौके पर पहुंचीं।

भारतीय वायु सेना ने जानमाल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

सुकमा में सुरक्षाबलों न...