अजित पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि वे आजीवन राकांपा में ही रहेंगे। मेरे और मेरे साथियों के बारे में बेवजह गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इसी के साथ अजीत पवार ने पार्टी छोड़ने संबंधी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
अजित पवार ने कहा कि आज वे विधानभवन में बैठे थे और पार्टी के कई विधायकों ने उनसे मुलाकात की। इसका यह अर्थ नहीं कि वे सब पार्टी छोड़ने वाले हैं। विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात करते हैं, जिसका अलग और गलत अर्थ लगाया जा रहा है। अजीत पवार ने कहा कि हम सब राकांपा में हैं, सभी विधायक राकांपा में रहेंगे। अजीत पवार ने कहा कि पार्टी का गठन शरद पवार की अध्यक्षता में किया गया है। हम सब साथ मिलकर पार्टी के विस्तार के लिए काम करते रहेंगे।
अजीत पवार ने कहा कि इस तरह की खबरें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं। यह राज्य के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। प्याज उत्पादक किसानों को नुकसान हुआ है। चना खरीदी केंद्र बंद है। यह सरकार की जिम्मेदारी है, कोई इस पर बात नहीं करता। इसके विपरीत सुबह से मेरे सरकारी बंगले के पीछे कैमरे लगा दिए गए हैं, अरे क्या चल रहा है। इस तरह का कामकाज ठीक नहीं है। पवार ने मीडिया को भी सलाह दी कि सभी को तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए।