कोरोना संक्रमण
पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के तेज होते रफ्तार के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बचाव के लिए विशेष निर्देशिका जारी की है। मंगलवार रात जारी इस निर्देशिका में कोरोना रोकथाम के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। राज्य सरकार की निर्देशिका में स्पष्ट किया गया है कि कहीं भी भीड़भाड़ एकत्रित करने से बचना होगा। इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचने की हिदायत दी गई है। साबुन और सैनिटाइजर के इस्तेमाल को भी जारी रखने को कहा गया है। सरकार ने अपनी निर्देशिका में कहा है कि किसी को भी अगर सर्दी खांसी बुखार है तो उसे तत्काल कोरोना जांच करानी चाहिए। साथ ही राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है। कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से भी अधिक है। इसके अलावा कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब है।