You will be redirected to an external website

West Bengal : मंगलवार को बंगाल आ रहे हैं अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आसन्न लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए मछली की आंख की तरह महत्वपूर्ण बन चुके पश्चिम बंगाल के सफर पर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। शाह मंगलवार को कोलकाता आ रहे हैं। यहां वो गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद बीएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वप्न दासगुप्ता ने बताया कि नोबेल विजेता गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जयंती पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक संगठन ''खोला हवा'' (खुली हवा) की ओर से निमंत्रण पर वह कोलकाता आ रहे हैं। गुरुदेव के आदर्शों पर संबोधन के लिए वह कोलकाता आ रहे हैं। दासगुप्ता ने कहा, "अमित जी टैगोर के दर्शन और आध्यात्म से प्रेरित हैं।"

उक्त सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष दास गुप्ता ने बताया कि गुरुदेव के विचारों से प्रेरित भारत के कई महान विभूतियों ने देश को नई दिशा दी है। इस आयोजन में उसी पर प्रकाश डाला जाएगा। संगठन से जुड़े लोगों में से कई भाजपा के सदस्य हैं। भाजपा के युवा नेता शंकुदेब पांडा, जो ''खोला हवा'' के सदस्य भी हैं, ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है। पांडा ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक संगठन कर रहा है और इसमें भाजपा का हाथ नहीं है।

नृत्यांगना तनुश्री शंकर, अभिनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता और गायिका सोमलता आचार्य के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में ही गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता आए थे और दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने दावा किया था कि 2026 से पहले पश्चिम बंगाल सरकार गिर जाएगी जिसे लेकर तृणमूल हमलावर थी।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

मोचा तूफान को लेकर मौसम व...