You will be redirected to an external website

Amit shah ने सीमा पर मैत्री गेट का शिलान्यास, कहा- हमारे संबंधों को कोई कमजोर नहीं कर सकता

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय कोलकाता दौरे के दौरान उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर दूसरे मैत्री गेट का शिलान्यास किया। भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की ओर से बनाए जा रहे इस गेट के जरिए भारत-बांग्लादेश के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि इससे भारत और बांग्लादेश के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे तथा दोनों देशों में कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

मंगलवार को यहां संबोधन करते हुए शाह ने कहा, "भारत और बांग्लादेश का भाषाई और सांस्कृतिक तौर पर गहरा संबंध है। और कोई भी दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर नहीं कर सकता। हमारी संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज और जीवन शैली हजारों वर्षों से आपस में जुड़ी हुई है। कोई भी बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों को कभी तोड़ नहीं सकता है। भारत ने बांग्लादेश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीएसएफ ने 1971 के मुक्ति संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।’’ उन्होंने बीएसएफ की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में बीएसएफ ने ना केवल सीधे तौर पर भाग लिया बल्कि बांग्लादेशी मुक्ति वाहिनी के योद्धाओं को प्रशिक्षण भी दिया।

शाह ने पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में प्राधिकरण के माध्यम से 18 हजार करोड़ रुपये का व्यापार अब 30 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि हमारी सीमाओं पर राष्ट्र के एक राजदूत के रूप में भी कार्य करता है। यह हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है।’’

पड़ोसी देशों से सटी सीमा को मजबूत करने के केंद्र सरकार के दावे को बल देते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद सीमा पर बुनियादी ढांचे बेहद मजबूत किए गए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति स्पष्ट है। हम कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा और बेहतर संपर्क चाहते हैं।’’

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़�...

Read Next

सामूहिक प्रयासों से थैल�...

Related News