You will be redirected to an external website

डीएवी स्कूल में वार्षिक छात्रों का सम्मान समारोह का किया आयोजन

डीएवी-स्कूल-में-वार्षिक-छात्रों-का-सम्मान-समारोह-का-किया-आयोजन

डीएवी स्कूल

रानीगंज। डीएवी स्कूल रानीगंज की ओर से वार्षिक छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन  लाइंस जिला गवर्नर डॉ एसके बासु ने किए। स्कूल के प्रिंसिपल मंदिरा दे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुरस्कार  वा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अड्डा के चेयरमैन एवं रानीगंज के विधायक तपोस बनर्जी ने कहा कि संपूर्ण छात्रों का विकास स्कूल से संभव नहीं है। इसके लिए अभिभावकों का भी अहम भूमिका होती है। बच्चों को संस्कारी बनाना भी अभिभावकों का भूमिका है हमारे जीवन का प्रभाव बच्चों पर पढ़ना तय है इसलिए हमें भी छात्रों के साथ साथ अपने गिरी भान सिस्को देखनी होगी उन्होंने कई उदाहरण के माध्यम से कहा के कोई भी व्यक्ति के विकास में केवल व्यक्ति का भूमिका नहीं होती बल्कि पूरे जगत का होता है ।


इसलिए आज के इन छात्रों को भविष्य में समर्पण के लिए भी तैयार करनी होगी। केवल अच्छे शहर एवं स्कूल से नहीं,बल्कि कही से भी अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। आज पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवन गाथा को देखें तो हम पाते हैं कि एक गांव से निकलकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बने थे। इस अवसर पर पूर्व जिला पाल डॉक्टर अब्दुल कयूम ,चेयरमैन स्कूल कमिट सुशील गनेड़ीवाला, पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल, लायंस अध्यक्ष रानीगंज दिलीप सिंह प्रमुख उपस्थित थे।रानीगंज। रानीगंज कोयलांचल के मजदूर सारा भारत कृषक सभा  एवं  सिटू की ओर से रानीगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने पर एक नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोश  जताया। मणिपुर की महिलाओं के साथ हो रही भयावह अत्याचार  के खिलाफ आवाज उठायी और प्रदर्शन किए एवं भाजपा सरकार को इस्तीफा देने की मांग की।

इस सभा में हेमंत प्रभाकर, मलयकांति मंडल, दिब्येंदु मुखर्जी, अशोक घोष आदि ने संबोधित किया। माकपा नेता दीपेंदु मुखर्जी ने कहा की विभाजन की राजनीति के कारण मणिपुर की घटना का प्रतिबिम्ब मालदा की घटना में दिखा।  तृणमूल मंत्री ने मालदा में चोरी की बात कही।  तृणमूल पूरे पश्चिम बंगाल में कोयला, बालू, गाय, नौकरियां और वोट चुरा रही है।  उन्हें जेल होनी चाहिए मणिपुर में भाजपा और राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने प्रशासन के सीधे समर्थन से बड़े पैमाने पर हिंसा का माहौल बनाया है। भाजपा ने कॉर्पोरेट लूट के काम को जारी रखने के लिए अपने नापाक राजनीतिक हितों के लिए जानबूझकर मणिपुर में नफरत का माहौल बनाया है।  साम्प्रदायिक विद्वेष के नायक  भाजपा के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को  त्याग पत्र देना चाहिए। भाजपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा और राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सांठगांठ उजागर हो चुका है जरूरत है आज देश बचाने के लिए भाजपा और बंगाल को बचाने के लिए तृणमूल  को सत्ता से बेदखल करनी होगी।

AUTHOR :Kajod Verma

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

देबजीत-खा-के-नेतृत्व-में-रानीगंज-थाना-के-सामने-धरना-प्रदर्शन
Read Next

देबजीत खा के नेतृत्व में ...