You will be redirected to an external website

विधानसभा चुनावः त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना आज

विधानसभा-चुनावः-त्रिपुरा,-मेघालय-और-नगालैंड-में-मतगणना-आज

मतगणना की तैयारी

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज गुरुवार को आएंगे। चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा में सफल मतगणना के लिए सभी इंतजाम किए हैं। सुबह आठ बजे से शुरू मतगणना में पहले मतपत्रों की गिनती होगी और बाद में वोटिंग मशीनों के नतीजे देखे जाएंगे।

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर 16 फरवरी और मेघालय व नगालैंड की 59-59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। त्रिपुरा में 87.76 प्रतिशत, मेघालय में 85.27 प्रतिशत और नगालैंड में 85.90 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मेघालय की सोहिओंग (एसटी) सीट पर एक उम्मीदवार की मृत्यु के चलते मतदान स्थगित किया गया था। वहीं, नगालैंड की आकुलुटो सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश की लुमला (एसटी) सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

आयोग के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा और किसी भी बड़ी हिंसा, हमले, मतदाताओं को धमकाने की घटना को रिपोर्ट नहीं किया गया। नगालैंड के चार जिलों के चार पोलिंग बूथों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया। इसमें जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नॉकलक पोलिंग बूथ शामिल हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

पाकिस्तान-की-मदद-से-पहले-सौ-बार-सोचे-भारत Read Next

पाकिस्तान की मदद से पहले ...