You will be redirected to an external website

दिसंबर 2024 तक देशभर में होगी 5जी सेवाएंः अश्वनी वैष्णव

दिसंबर-2024-तक-देशभर-में-होगी-5जी-सेवाएंः-अश्वनी-वैष्णव

अब भारत में पूरी तरह 5जी सेवा

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि 2024 के दिसंबर माह तक पूरे देश में अत्याधुनिक संचार सेवा 5जी की पहुंच होगी। केन्द्रीय मंत्री ने एक पत्रकार वार्ता में इससे जुड़ी उपलब्धि साझा करते हुए बताया कि 5जी के रोलआउट से जुड़ा पहले चरण का लक्ष्य 31 मार्च के निर्धारित समय से काफी पहले ही प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 387 जिलों तक दूरसंचार कंपनियों की 5जी सेवा पहुंच चुकी है।

केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत में टेलीकॉम क्षेत्र सनराइज सेक्टर बनकर उभरा है। यह बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के दूरसंचार क्षेत्र को जीएसएमए द्वारा गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि कल भारत में डिज़ाइन किया गया, भारत में निर्मित पहला ‘इनोडबी’ चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारा अगला प्रमुख लक्ष्य आने वाले मानसून सत्र में दूरसंचार विधेयक को पारित कराना है। इससे स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, विनियमन के मामले में सुधारों की एक बड़ी श्रृंखला को बढ़ावा मिलेगा।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

तकनीक-की-मदद-से-लोगों-में-भरोसा-पैदा-कर-रही-सरकार-:-प्रधानमंत्री Read Next

तकनीक की मदद से लोगों में...