You will be redirected to an external website

माफिया अतीक एवं अशरफ की गोली मारकर हत्या

माफिया-अतीक-एवं-अशरफ-की-गोली-मारकर-हत्या

माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई मोहम्मद अशरफ

माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई मोहम्मद अशरफ की शनिवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने लगभग 10:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। अतीक अहमद एवं अशरफ की तबीयत अस्वस्थ चल रही थी। दोनों को पुलिस सुरक्षा के साथ काल्विन अस्पताल मेडिकल के लिए लाये थे। अचानक अज्ञात बदमाशों ने अतीक की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है।

अखिलेश यादव ने की अतीक अहमद के हत्या की निंदा
माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई मोहम्मद अशरफ की शनिवार रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है। ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

वहीं, एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने इलाहाबाद की घटना को अदालत, कानून और संविधान की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोर्ट कचहरी सब बंद कर देने चाहिए।रालोद नेता अनुपम मिश्रा ने इलाहाबाद की घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या, यह कैसी व्यवस्था है, कैसी सुरक्षा है, यह कैसे संभव है? यही कानून का इकबाल है? उच्च श्रेणी की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ लोग आते हैं और माफिया को गोलियों से छलनी कर देते हैं। न्यू पैटर्न ऑफ इनकाउंटर ‘public in-counter’।''
बता दें कि अतीक अहमद एवं अशरफ की तबीयत अस्वस्थ चल रही थी, जिस कारण दोनों को पुलिस सुरक्षा में काल्विन अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया था। तभी अस्पताल से निकलते समय अचानक अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें अतीक एवं उसके भाई अशरफ की मौत हो गई। फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

बिहारीजी के दर्शन को उमड...