You will be redirected to an external website

यूपी के प्रयागराज कोर्ट में मंगलवार को पेश होगा अतीक, झांसी से आगे निकला काफिला

सड़क मार्ग के जरिए झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 418 किलोमीटर है

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। साबरमती जेल से उसको लेकर रविवार को चली उत्तर प्रदेश पुलिस टीम का काफिला सोमवार को झांसी पुलिस लाइन पहुंचा और यहां करीब डेढ़ घंटा रुकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुआ। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपित है। उसे मंगलवार को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सड़क मार्ग के जरिए झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 418 किलोमीटर है। पुलिस टीम उसको लेकर आज देर शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगी। झांसी में उसके काफिले में एक कार भी शामिल की गई। सूत्रों ने बताया कि इस कार में अतीक की बहन, उसके परिवार के लोग और अधिवक्ता सवार हैं। अतीक का काफिला जब थाना रक्सा क्षेत्र स्थित शिवपुरी रोड पर चल रहा था तो काफिले के एक वाहन से एक गाय का टकरा गई। इस दौरान कुछ देर के लिए काफिला रोका गया था। बहन ने आशंका जताई है कि भाई अतीक का एनकाउंटर हो सकता है। भाई की तबीयत भी ठीक नहीं लग रही है।
साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाये जा रहे अतीक की मॉनिटरिंग डीजीपी मुख्यालय से की जा रही है। आला अधिकारी इस पूरे ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान काफिले में चल रही बहन ने कहा कि कोर्ट का जो फैसला होगा हम मानने को तैयार हैं। भाई की सुरक्षा को लेकर हमे चिंता सता रही है और इसी वजह से हम उनके साथ चल रहे हैं। बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है।
प्रयागराज में 24 फरवरी को सरेराह उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ के साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन को भी आरोपित किया गया है। इस हत्याकांड में उसके बेटे असद समेत पांच शूटरों पर पांच लाख का इनाम घोषित है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

देश में पिछले 24 घंटे में क...