You will be redirected to an external website

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद सहित तीन दोषी करार

उमेश-पाल-अपहरण-मामले-में-अतीक-अहमद-सहित-तीन-दोषी-करार

अतीक अहमद

प्रयागराज जनपद में वर्ष 2005 के उमेश पाल अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया गया है, जबकि उसके भाई अशरफ अहमद समेत सात आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल अपहरणकांड की घटना में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद, दिनेश पासी, जावेद, इसरार, फरहान, खान सौलत हनीफ, आबिद प्रधान, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर आरोपित थे। इस मामले में कोर्ट के आदेश सुनाने के दौरान पेशी के लिए यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच में लेकर सोमवार को प्रयागराज पहुंची थी। वहीं अतीक के भाई अशरफ अहमद को भी बरेली जेल से पेशी पर लाया गया था। कोर्ट में मंगलवार को सभी आरोपितों को पेश किया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

अडानी मुद्दे पर सवाल पूछ...