You will be redirected to an external website

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज पहुंचे अहमदाबाद, महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि की

ऑस्ट्रेलिया-के-पीएम-एंथनी-अल्बनीज-पहुंचे-अहमदाबाद,-महात्मा-गांधी-की-प्रतिमा-को-पुष्पांजलि-की

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बुधवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। यहां उनके स्वागत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और मंत्री जगदीश विश्वकर्मा पहुंचे। भारतीय परंपरा के अनुसार हवाईअड्डे पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार भी मौजूद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 4 बजे के करीब विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री समेत मंत्री और अहमदाबाद के मेयर ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद हवाईअड्डे से सीधे साबरमती आश्रम गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि की। रात्रि आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचेंगे। यहां से वे गांधीनगर राजभवन जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच देखने गुरुवार सुबह 8.30 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। दोनों प्रधानमंत्री करीब 2 घंटे तक मैच देखेंगे। अहमदाबाद में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की वजह से मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। 9 मार्च को मेट्रो ट्रेन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया गया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेस्ट मैच में दर्शकों की आवाजाही के लिए ट्रेन की फ्रिक्वेंसी हर 15 मिनट के बजाए 12 मिनट पर करने की व्यवस्था की है। दोनों देश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में उत्साह है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

नेपाल-:-राष्ट्रपति-चुनाव-में-तटस्थ-रहेगी-आरपीपी Read Next

नेपाल : राष्ट्रपति चुनाव ...