You will be redirected to an external website

बर्फ हटाने के दौरान हिमस्खलन में एक जेसीबी चालक की मौत, कई लापता, बचाव अभियान जारी

बर्फ साफ करने के लिए कई जेसीबी

जिले के कोकरनाग में ब्रेंग घाटी की लोकप्रिय पहाड़ी दर्रा सिंथन टॉप पर बर्फ हटाने के काम में लगे जेसीबी चालक की हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस हादसे में अभी अन्य जेसीबी चालकों के लापता होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बर्फ साफ करने के लिए कई जेसीबी लगी हुई थीं। कार्य के दौरान अचानक हिमस्खलन हो गया। भारी हिमस्खलन की चपेट में जेसीबी मशीनें तथा उनके चालक आ गए। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय तहसीदार के साथ एसएचओ की देखरेख में तुरंत बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव दल ने कुछ लोगों को बर्फ से बाहर निकलने में सफलता हासिल हुई है जबकि कुछ के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अब तक एक जेसीबी चालक का शव बरामद किया गया है और संभावित लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक जेसीबी चालक की पहचान जावीद अहमद जागू (35) पुत्र अब्दुल अजीज जागू निवासी लारनू के रूप में हुई है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

एफसीआई-प्रमुख-ने-कहा--गेहूं-के-निर्यात-पर-जारी-रहेगा-प्रतिबंध Read Next

एफसीआई प्रमुख ने कहा- गेह...