आसनसोल में भाजपा पार्षद की घर में लगी आग
आग लगने की वजह से भाजपा पार्षद के घर का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम के 105 नंबर वार्ड की है। रविवार तड़के उक्त वार्ड की भाजपा पार्षद इंद्राणी आचार्य और भाजपा नेता अभिजीत आचार्य के घर में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पल भर में आग चारों तरफ फैल गई। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
रविवार तड़के लगी आग में भाजपा पार्षद के परिवार का कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। हालांकि घर का काफी सामान जल गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। घर के मालिक अभिजीत आचार्य ने कहा कि पूरा घर जलकर खाक हो गया है। आसनसोल की दमकल की एक गाड़ी और कोलियाडी टैंक के पानी ने आग पर काबू पाया। लेकिन घर में कुछ भी नहीं बचाया जा सका।