13 करोड़ रुपये के सांप का जहर
उत्तर बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हिली इलाके में 13 करोड़ रुपये के सांप का जहर पकड़ा है। खास बात यह है कि इसे जिस कांच के जार में रखकर तस्करी किया जा रहा था उस पर मेड इन फ्रांस का सुनहरा ड्रैगन टैग लगा हुआ था। यह जार भी बुलेट प्रूफ है। बीएसएफ की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि सुबह के समय दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाने के गेशपुर सीमा चौकी इलाके में सीमा पर गैरकानूनी तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी की गई थी।
संबंधित क्षेत्र की तलाशी लेने पर मेड इन फ्रांस का टैग लगा हुआ जार बरामद किया गया। इसी में सांप का जहर भरा हुआ है। इसे बालूरघाट वन विभाग को सौंप दिया गया है। बीएसएफ का कहना है कि जवानों की मौजूदगी की भनक लगने के बाद दो तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी कई बार सीमा पर इसी तरह से सांप का जहर बरामद किया जा चुका है।