You will be redirected to an external website

BUSINESS NEWS : रिलायंस को मार्च तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। आरआईएल का मुनाफा मार्च माही में 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का यह अबतक का रिकॉर्ड सर्वाधिक तिमाही लाभ है।

आरआईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में परिचालन राजस्व भी इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही के 2.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 66,702 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व लगभग 9 लाख करोड़ रुपये रहा है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की अगुवारई वाली आरआईएल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

ECONOMY : लगातार दूसरे हफ्ते व...