You will be redirected to an external website

जम्मू में आज सांस्कृतिक शोभायात्रा से होगी बैसाखी महोत्सव की शुरुआत

जम्मू-में-आज-सांस्कृतिक-शोभायात्रा-से-होगी-बैसाखी-महोत्सव-की-शुरुआत

जम्मू में तीनदिवसीय बैसाखी मेला

उत्साह व धूमधाम के साथ जम्मू में तीनदिवसीय बैसाखी मेला आज (गुरुवार) सायं से शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक शोभायात्रा से होगी। सांस्कृतिक शोभायात्रा महाराजा हरिसिंह पार्क से सायं चार बजे शुरू होगी और ऐतिहासिक मुबारक मंडी में शोभायात्रा का भव्य स्वागत डोगरा बैंड के साथ किया जायेगा। पुराने जम्मू शहर से रथ की सवारी के साथ जैन बाजार, लखदाता बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 बजे होंगे और सायं 6 बजे मुबारक मंडी और महाराजा हरि सिंह पार्क में बोनाजा होगा। गुरुवार और शुक्रवार को दोनों स्थानों पर हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
पर्यटन विभाग के माध्यम से शुरू होने जा रहे बैसाखी महोत्सव से पूरा जम्मू संभाग बैसाखी के रंग में रंगा नजर आयेगा। कार्यक्रम के दौरान पंतगबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डोगरा व्यंजनों के स्टाल, शोभायात्रा हेरिटेज वाक, डोगरी लोक प्रर्दशनी, लाइव पेंटिंग आदि कार्यक्रम होंगे। तांगे की सवारी, डोगरा गांव की झलक, रहन-सहन, पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी।
शुक्रवार को पीरखो मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, डोगरी धाम सुबह 11 बजे से होंगे वहीं राजेन्द्र पार्क कनाल रोड में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महाराजा हरिसिंह पार्क में पतंगबाजी सायं 4 बजे देखने को मिलेगी। कुंजु चैनलों का मंचन एवं कहानी सुनाना, लोक कथाएं शाम 5 बजे और मुबारक मंडी, महाराजा हरिसिंह पार्क, इंदिरा चौक, रघुनाथ बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6 बजे होंगे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए जम्मू नगर निगम के मेयर राजेन्द्र शर्मा ने सभी जम्मू वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नगर निगम दिन-रात काम कर रहा है। पिछले नवरात्र में साख विसर्जन के दौरान लोगों के सहयोग के लिए सराहना की है और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता से बैसाखी वाले दिन रणबीर नहर में उचित जलापूर्ति सुनिश्चित करने और जलस्तर बनाए रखने को कहा है। मेले के दौरान जम्मू वासियों से साफ-सफाई का ध्यान रखने की भी अपील की गई है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

देश-में-कोरोना-के-मामलों-ने-पकड़ी-रफ्तार,-नए-मामले-दस-हजार-के-पार Read Next

देश में कोरोना के मामलों ...