'भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन'
भारतीय रेलवे ने पांच तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए कोलकाता से भी 'भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' शुरू करने की घोषणा कर दी। यात्रियों की सुविधा के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
आईआरसीटीसी कोलकाता अंचल कार्यालय के वरिष्ठ पर्यवेक्षक किंकर रॉय चौधरी ने बुधवार को बोलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' 20 मई को कोलकाता से रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन पर्यटकों को पांच ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, शनि शिंगनापुर के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सिरडी साईंबाबा के दर्शन करवाएगी। ट्रेन कोलकाता के अलावा बैंडल जंक्शन, बर्दवान जंक्शन, बोलपुर-शांति निकेतन, रामपुरहाट जंक्शन, पाकुड़, साहेबगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलीपुत्र आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
उन्होंने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन का सफर 11 रात और 12 दिनों का होगा। ट्रेन में एयर कंडीशनिंग सहित कुल 656 सीटें हैं। इसके अलावा, पर्यटकों के लिए तीन विशेष पैकेज भी तैयार किए गए हैं। रियायती सीटों के हिसाब से प्रति व्यक्ति किराया 20 हजार 60 रुपये, 31 हजार 800 रुपये और 41 हजार 600 रुपये है। रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस पैकेज में 33 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन में यात्रा वाले पर्यटकों को टिकट के लिए तीन से 18 महीने की ईएमआई सुविधा दी जा रही है।