You will be redirected to an external website

मेरठ में कोल्ड स्टोर में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत

ब्‍यालर फटने से ध्‍वस्‍त हुआ कोल्‍ड स्‍टोरेज

मेरठ जनपद में शुक्रवार दोपहर को एक कोल्ड स्टोर में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इससे कोल्ड स्टोरेज की छत उड़ गई। जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर दब गए। इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए और घायलों का समुचित उपचार कराने को कहा है।

मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र में जनशक्ति कोल्ड स्टोर में शुक्रवार को बॉयलर फटने से गैस रिसाव हुआ और छत पूरी तरह से उड़ गई। छत के मलबे में लगभग 50 मजदूरों के दबने की आशंका है। यह कोल्ड स्टोर सरधना से बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है। कुछ मजदूर छत और दीवार के मलबे में दबे हुए हैं तो कई मजदूर गैस रिसाव से बेहोश बताए जा रहे हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई।

डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कराए। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के निर्देश पर घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पतालों में भेजा जा रहा है। जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अभी तक इस हादसे में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौराला में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
 

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

हाईकोर्ट का आदेश नहीं मा...