रक्तदान शिविर
दुर्गापुर के टैगोर हाउस में एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक मदन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर में 56 बोतल रक्त जमा की गई। युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिए। श्री सिंह पिछले 5 वर्षों से डायलिसिस पर होते हुए भी जिस प्रकार से इस चैनल को लोकप्रिय बनाई है। और 21 वा वर्ष में प्रवेश किया है ।वह एक ऐतिहासिक है ।
आज के इस रक्तदान शिविर में जिस प्रकार से मदन सिंह के आमंत्रण पर इस क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुनील मंडल बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के सभापति नरेंद्र चक्रवर्ती, बीजेपी विधायक लखन गुरुई, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और क्षेत्र के उद्योगपति एवं मीडिया प्रेमी उपस्थित हुए। एक तरफ सांसद सुनील मंडल ने कहा कि मैं अच्छे कामों के लिए कहीं भी जा सकता हूं मैं स्वतंत्र हूं।
बीजेपी के विधायक लखन घुरुई एवं तिवारी जी का कहना है। सभी का समागम , मीडिया एवं मदन सिंह के प्रति प्रेम देखकर ऐसा लगा और यह साबित कर दिया कि पत्रकार का विशेष किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं होता। यही पत्रकार एवं संपादक मदन सिंह का कहना है कि बहुत ही उतार-चढ़ाव देखा है लेकिन चलने का इरादा लेकर चल पड़ा और लोग आते गए कारवां बनता गया।