शवों को बाहर निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू आपरेशन
केरल से बड़ी खबर आ रही है। वहां के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक नाव पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या इससे भी बढ़ सकती है। क्योंकि सुबह तक शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी था। नाव में भारी संख्या में लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे बताए जाते हैं।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर गहरा शोक जताया है। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि की घोषणा करते हुए कहा है कि मृतक परिवार के लोगों को दो-दो लाख प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पिनराई विजयन सरकार में मंत्री वी अब्दुल रहमान ने घटना की पुष्टी की है और कहा है कि इस नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई है। आज सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन घटना स्थल पर जाएंगे। वहीं सोमवार को आधिकारिक शोक का भी एलान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। कहा है कि लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है और वह शोक संतप्त परिवार के साथ रहेंगे। फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन से अन्य शवों को निकालने का प्रयास जारी है।