केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सोमवार सुबह से ही जांच-पड़ताल में जुटी है। 10 अधिकारियों की इस टीम में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।
यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में हो रही है। राबड़ी देवी के पति व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो फिलहाल दिल्ली में हैं। जबकि उनके पुत्र व सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधान सभा बजट सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।
सीबीआई की टीम ने 10 सर्कुलर आवास पर पहुंची, जहां तमाम पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग मौजूद हैं। फिलहाल किसी भी सुरक्षाकर्मी को अंदर या बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है।