कोलकाता पुलिस द्वारा पकड़ा गया मानव तस्कर
राज्य पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने एक कुख्यात मानव तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान ध्रुव साधुखां (33) के तौर पर हुई है। मूल रूप से उत्तर 24 परगना के बागदा के रहने वाले ध्रुव के खिलाफ 15 दिसंबर 2022 को आसनसोल जीआरपी में मामला दर्ज किया गया था। उस पर सीमावर्ती क्षेत्रों की लड़कियों को तस्करी करने के आरोप लगे थे। इसके बाद सीआईडी ने घटना की जांच अपने हाथों में ले ली थी। आज गुरुवार को सीआईडी की टीम ने राणाघाट पुलिस जिला अंतर्गत धानतला थाना क्षेत्र के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा है। उसे आज ही आसनसोल की कोर्ट में पेश कर 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह कितनी लड़कियों की तस्करी कर चुका है और उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं।