झारखंड पुलिस
विदेश भाग चुके धनबाद के मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जायेगी। इसे लेकर सीआईडी ने सीबीआई को पत्र लिखा है। इससे पहले सीबीआई ने झारखंड पुलिस को पत्र भेजकर बताया था कि राज्य पुलिस की ओर इस मामले में रेड या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजें। जिसके बाद इंटरपोल से प्रिंस खान के खिलाफ रेड या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा। प्रिंस खान के बारे में एटीएस को सूचना मिली थी कि वह विदेश भाग गया है। सूचना के मुताबिक उसके दुबई में होने की सूचना है।
एटीएस ने प्रिंस खान के विदेश भागने के बाद इस मामले में सीबीआई की मदद लेने के लिए स्टेट की नोडल एजेंसी सीआईडी को पत्र भेजा था। सीआईडी ने इंटरपोल से मदद लेने के लिए सीबीआई से पत्राचार किया था, जिसके बाद सीबीआई ने नोटिस का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था।अब पुलिस ने सीबीआई के पत्र के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस के लिए पत्र भेज दिया है।