पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कई कस्टम अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की ओर से गुरुवार शाम एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 2020 में 21 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कस्टम विभाग के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। इनमें से कोलकाता, मुर्शिदाबाद, बैरकपुर, सोनारपुर, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के कई ठिकाने शामिल हैं। हालांकि अपने आधिकारिक बयान में केंद्रीय एजेंसी ने यह नहीं बताया है कि छापेमारी कब हुई है।
बहरहाल सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने इन ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। इसके बाद अब कस्टम अधिकारियों के घर तलाशी अभियान के बाद उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।