You will be redirected to an external website

छत्तीसगढ़ : पिकअप - ट्रक में टक्कर , 11 की मौत

शुक्रवार को रायपुर में हुई सड़क दुर्घटना में वाहन के उडे परखचे, जमा भीड

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापाटा में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर में 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना बलौदाबाजार और भाटापारा के पास खमरिया की है। वहीं इस मामले में भाटापाठा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि देर रात बलौदाबाजार और भाटापारा के ग्राम खमरिया के पास ट्रक और पिकअप वाहन में जबदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। डीआई वाहन में लगभग 25 से 30 लोग खिलोरा के लिए निकले थे।बताया गया कि साहू परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

सीएम बघेल ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
 

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

रक्षा-सचिव-गिरिधर-अरमाने-का-कार्यकाल-अगले-साल-अक्टूबर-तक-बढ़ाया-गया Read Next

रक्षा सचिव गिरिधर अरमान...