You will be redirected to an external website

राज ठाकरे से मिले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, चर्चा गरमाई

राज-ठाकरे-से-मिले-मुख्यमंत्री-एकनाथ-शिंदे,-चर्चा-गरमाई

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे )अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को खुद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे )अध्यक्ष राज ठाकरे के दादर स्थित आवास पर जा कर मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे बंद कमरा चर्चा हुई, जिसका ब्योरा इन दोनों नेताओं ने मीडिया को नहीं दिया। इसलिए इस मुलाकात को लेकर जोरदार चर्चा गरमा गई है।
दरअसल राज ठाकरे ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। राज ठाकरे ने सीएम शिंदे को सिर्फ राजनीतिक सभाओं तक सीमित न रहने की सलाह दी थी। राज ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र की जनता की बहुत सारी समस्याएं हैं, सीएम को उन पर ध्यान देना चाहिए, न कि सभा और राजनीतिक सभाओं पर। इसके बाद सीएम शिंदे आज सपरिवार राज ठाकरे से मिलने दादर स्थित उनके आवास पर गए।
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने चालीस विधायकों को पहले की शिवसेना पार्टी को तोड़कर राज्य में सरकार बनाई है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से मुख्यमंत्री बने हैं। दलबदल कानून के तहत शिवसेना से अलग होने के बाद एकनाथ शिंदे को अलग गुट बनाकर किसी न किसी दल में शामिल होना जरूरी है। हालांकि चुनाव आयोग ने पहले की शिवसेना पार्टी को सीएम एकनाथ शिंदे को सौंप दिया है लेकिन यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए अपनी अगली राजनीतिक दिशा को देखते हुए एकनाथ शिंदे आज राज ठाकरे से मिले, इस तरह की जोरदार चर्चा राजनीतिक हलके में की जा रही है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

यूपी के प्रयागराज कोर्ट ...