नौसेना अध्यक्ष एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार (पीवीएसएम , एवीएसएम,वीएसएम, एडीसी)
नौसेना अध्यक्ष एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार (पीवीएसएम , एवीएसएम,वीएसएम, एडीसी) आधिकारिक कार्यक्रम पर नैनीताल में रहे। इस दौरान उन्होंने यहां एनसीसी के अधिकारियों और कुमाऊं विश्वविद्यालय के नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की। साथ ही नगर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
बताया गया कि देश की रक्षा सेनाओं के अध्यक्ष ने किसी यूनिट के एनसीसी कैडेटों को संबोधित करने और अब तक के इतिहास में भारतीय नौसेना अध्यक्ष का नैनीताल स्थित एनसीसी मुख्यालय और एनसीसी यूनिट का दौरा करने का यह पहला अवसर था।
इस अवसर पर नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने एनसीसी कैडेटों को दोपहर के भोजन के दौरान चर्चा करते हुए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए समर्पण, प्रेरणा, आत्मजागरूकता, धैर्य और वर्दी के लिए प्यार-व्यवहार, अनुशासन, नेतृत्व रवैया, कृतज्ञता ध्यान, विनम्रता और अपने शब्दों के लिए हमेशा ईमानदार रहने का मूलमंत्र दिया।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि कैडेट इन सब चीजों पर काम करते हैं तो वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाल के अग्निवीर बैचों में सफल उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या एनसीसी कैडेटों की है। एनसीसी न केवल इस तरह के प्रदर्शन के लिए अवसर प्रदान करता है बल्कि नेतृत्व कॉमरेडशिप और टीम प्रबंधन सहित महत्वपूर्ण कौशल भी प्रदान करता है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं में अमूल्य हैं।
इस दौरान सीनियर कैडेट कैप्टन हर्षित जोशी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के कैडेट दाबेश कोरंगा ओवरसीज डिप्लॉयमेंट कैडेट कैप्टन अरिन राणा कैडेट कशिश खान और तनुजा जलाल आदि ने नौ सेनाध्यक्ष से सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर ग्रुप कमोडोर राजेश कुमार ने नौसेना अध्यक्ष का स्वागत और अभिनंदन किया। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन विजय नेगी ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नैनीताल ग्रुप मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद सिंह कनवाल, प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हितेश काला, 79 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के उप प्रधानाचार्य कमांडर नागराजन, कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डा. रीतेश साह, मुख्य प्रशिक्षक सुनीत बलूनी, नेवल यूनिट के सभी कर्मचारी और डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे।