विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
विदेश मंत्रालय कुछ भारतीय पत्रकारों के वीजा पर कथित रोक के संबंध में चीन सरकार के संपर्क में है तथा उसे आशा है कि भारतीय पत्रकारों को वहां रहने और काम करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में चीन के कई पत्रकार वैध वीजा दिए गए हैं और वे यहां काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीजा संबंधी मामलों के साथ कई एजेंसियां संबद्ध हैं। मोटे रूप में हमारा मानना है कि चीन में भारतीय पत्रकारों को काम करने की सुविधा दी जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दो भारतीय पत्रकारों के वीजा का नवीनीकरण नहीं किया गया है। ये पत्रकार इन दिनों भारत में हैं।
चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने विदेश मंत्रालय के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि नए नाम इजाद करने से जमीनी हकीकत नहीं बदल सकती। इस मुद्दे पर मिले अमेरिका के समर्थन पर प्रवक्ता ने कहा कि यह भारत-चीन का मामला है, यदि इसमें किसी अन्य देश का समर्थन मिलता है तो यह ठीक है। उन्होंने दोहराया की अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है तथा हमेशा रहेगा।