You will be redirected to an external website

दुर्गापुर के कोयला कारोबारी राजू झा की गोली मार कर हत्‍या

राजू झा की गोली मार कर हत्‍या

- काेलकाता जाने के क्रम में शक्‍तिगढ में रुके थे राजू झा

दुर्गापुर के निवासी प्रख्‍यात कारोबारी व कोयला के व्‍यवसाय में बादशाहत कायम करने वाले राजू झा की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई है। वह अपनी फार्चूनर गाडी से कोलकाता जा रहे थे। इसी क्रम में शक्‍तिगढ में कुछ देर के लिए रुके थे। उनके गाडी के चालक सहित अन्‍य लोग मूढी घुघनी खा रहे थे। तभी पीछे से आ रही नीले रंग की गाडी वहां रुकी और उसमें से एक व्‍यक्‍ति ने उतर उनपर ताबडतोड गोली चला दी। राजू झा को गोली से छलनी कर दिया गया है।

- दुर्गापुर से ही नीले रंग की गाडी कर रही थी उनका पीछा

दुर्गापुर में राजू झा का कई व्यवसाय संचालित हो रहे हैं। घर से वह करीब छह बजे निकले थे। गाडी में उनके साथ उनके साथ दो साथी और सवार थे। एक अन्‍य साथी को भी गोली लगी है। गोलीबारी होने के बाद सभी को तुरंत इलाज के लिए बर्दवान अस्‍पताल भेजा गया जहां चिकित्‍सकों ने राजू झा को मरा हुआ घोषित कर दिया। जबकि एक अन्‍य का इलाज अस्‍पताल में चल रहा है। जिस समय राजू झा पर गोली मारी गई उस समय गाडी से उतर कर चालक व एक अन्‍य मूढी घुघनी खा रहे थे। मौके का फायदा उठा हमलावर ने राजू झा को ही टारगेट कर बिल्‍कुल नजदीक से गोली मारी है। गोलियों से उन्‍हें छलनी कर दिया गया है। गाडी पर बैठे लोगों ने बताया कि राजू झा अपनी गाडी पर चालक की बगल वाली सीट पर बैठे थे। हमलावर को यह पता था कि राजू झा वहीं बैठे हैं। जब उनपर गोली चली तो उनके साथ बैठे साथी गाडी से उतर रहे थे। यह देख हमलावर ने उनपर भी गोली चला दी है। हालांकि उनके साथी को हाथ में गोली लगी है उनकी जान बच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बर्द्धमान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा राय, डीएसपी राकेश कुमार चौधरी समेत पुलिस की टीम दलबल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने अपने स्‍तर से जांच शुरू कर दी है। हर पहलु की जानकारी उठाई जा रही है। मालूम हो कि राजू झा कोयला तस्‍करी के मामले में भी आरोपित हैं। इनके खिलाफ बांकुडा के थाने में कोयला तस्‍करी का मामला दर्ज है।

AUTHOR :Parul Kumari

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...

Read Next

बिरभूम के मोहम्मद बाजार ...